चीन में एक स्कूल बॉय आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है और उसके फोटोज सोशल मीडिया पर बेधड़क शेयर किये जा रहे है | लोग इस बच्चे की अपनी पढाई के प्रति लगन देख कर उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे है | दरअसल हम यहाँ बात कर रहे है चीन के रूरल एरिया यू्न्नान प्रोविन्स के शाओतोन्ग के एक छोटे से कस्बे में रहने वाले थर्ड ग्रेड के स्टूडेंट वांग फुमान की जो की माइनस 9 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर में रोज साढ़े 4 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाता है। इसी तरह एक दिन सुबह एक घंटे का सफ़र तय करके जब वो अपने स्कूल अपनी एग्जाम देने पहुंचा तो उसके बालो में और आईब्रो में बर्फ के टुकड़े फंसे हुए थे | ऐसे में क्लास के बाकी 16 बच्चो ने जब फुमान को घुसते देखा तो उसके फनी लुक के चलते हंसी आ गयी और किसी बच्चे ने वांग फुमान की फोटो क्लिक कर उसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया |
ये बच्चा वांग फुमान लुडियन काउंटी के झुआन्शानवाओ प्राइमरी स्कूल में पढ़ता है और एक गरीब परिवार से है। स्कूल की हेडमास्टर ने बताया की वांग फुमान का घर स्कूल से काफी दूर है और इसी वजह से उसे रोजाना स्कूल आने के लिए करीब एक घंटे पैदल चल के आना पड़ता है | वांग फुमान के स्कूल की हेडमास्टर के मुताबिक वांग फुमान एक बहुत ही होनहार बच्चा है और मैथमेटिक्स में काफी होशियार है | उसने स्कूल एग्जाम में मैथ्स में 99 परसेंट नंबर हासिल किये थे |
वांग फुमान की माँ उसके पिता जो की किसी दुसरे शहर में माइग्रेंट वर्कर है उन्हें और वांग फुमान को छोड़कर जा चुकी है | अभी वांग फुमान अपने मिटटी से बने घर में अपनी दादी और बड़ी बहन के साथ रहता है |
इस बच्चे की पढाई के प्रति ऐसी जबरदस्त लगन देख कर लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे | कई यूजर्स ने वांग फुमान की पढाई के लिए इस समर्पण को देख कर उसे सपोर्ट भी किया है | हम भी इस बच्चे की पढाई के लिए डेडीकेशन देख कर अचंभित है क्योकि इस ज़माने में जहाँ बच्चे पढाई करने से कतराते है ये बच्चा रोजाना बर्फीले तुफानो से लड़कर काफी दूर स्थित अपने स्कूल पहुँचता है और इस बच्चे के ये जज्बा वाकई सलाम करने लायक है | हम सभी इस बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते है |
दोस्तों, आप लोगो को अगर हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार अवश्य साझा करे |